Saturday, 28 July 2012

आप हो मेरे खुदा



कुछ नहीं, मैं कुछ नहीं बस आप हो मेरे खुदा,

मैं नहीं अब मैं नहीं, मेरे हो बस आप "हां"

आप से कहना नहीं कुछ और मेरे मेहर बां

दिल में थीं जो आरज़ू सब कर दी हैं पूरी यहाँ

मेरे लिए अब आप बन जाएँ मेरे जहान

अब नहीं जाना वहाँ, अब नहीं जाना वहाँ

भटके हुए राही हैं हम, रास्ता पाना यहाँ

रास्ता पाना यहाँ, रास्ता पाना यहाँ



जय गुरूजी

No comments:

Post a Comment