जग में उत्तम एक हैं
मेरे गुरूजी जिनका
नाम
ऐसे गुरुवर मेरे
इनको
शत शत मेरा प्रणाम
मुश्किलें जब बढ़
जाती हैं
हम तुमरी महिमा गाते
हैं
मुश्किल घड़ियाँ शनैः
शनैः
फिर मुस्कानें बन
जाती हैं
जब राहें हमें
भरमाती हैं
हम बहुत भ्रमित हो
जाते हैं
तब ब्रह्म ज्ञान
करवा कर
हमरी राह को सरल
बनाते हैं
जग में उत्तम एक हैं
मेरे गुरूजी जिनका
नाम
ऐसे गुरुवर मेरे
इनको
शत शत मेरा प्रणाम
जय गुरूजी
No comments:
Post a Comment