Sunday, 26 August 2012

हे गुरुवर मेरे




सुख दाता हो तुम,
मेरी प्रातः हो तुम
हे गुरुवर, मेरे
जन्मदाता हो तुम



कष्ट हरते हो तुम
मेरे कर्ता हो तुम
हे गुरुवर, मेरे
उद्धारकर्ता हो तुम

प्रश्न जो भी मिले
हल हैं तुमने किये
हे गुरुवर, मेरे
हलकर्ता हो तुम


बलशाली हो तुम
मैंने पाया तुम्हें
हे गुरुवर मेरे
सुखप्रदाता हो तुम



मुझको देते रहे दान
करती हूँ मैं तुम्हें प्रणाम
हे गुरुवर मेरे
मेरे वरदाता हो तुम


जय गुरूजी..




1 comment: